छत्तीसगढ़

Bilaspur News: सिर्फ मनोरंजन नहीं, सेवा का संदेश भी देगा बिलासपुर का रास-डांडिया

नवरात्रि पर्व पर इस बार बिलासपुर में होने वाला रास-डांडिया महोत्सव खास होने जा रहा है। आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया होंगी, जो 27 सितंबर को शहर पहुंचकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाएंगी।

BILASPUR NEWS. नवरात्रि पर्व पर इस बार बिलासपुर में होने वाला रास-डांडिया महोत्सव खास होने जा रहा है। आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया होंगी, जो 27 सितंबर को शहर पहुंचकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाएंगी।

ये भी पढ़ें: Jagdalpur News: महतारी वंदन योजना में बड़ा खुलासा: बस्तर में 3,399 महिलाओं के नाम सूची से हटे, अपात्रों से वसूली शुरू

भाटिया फ्यूल के संचालक एवं आयोजक प्रिंस भाटिया ने बताया कि यह महोत्सव लगातार नौवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम 25, 26 और 27 सितंबर को  धूमधाम से होगा। इसमें पारंपरिक गरबा के साथ आधुनिक संगीत और आकर्षक सजावट का संगम देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:परिवार के लिए ट्रेन रोकी, अब भुगतना पड़ा 15 साल का खामियाजा

पंजाब त्रासदी में सहयोग
प्रिंस भाटिया ने बताया कि इस बार रास-डांडिया महोत्सव के जरिए पंजाब में हाल ही में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद भी की जाएगी। आयोजन से प्राप्त आय का एक हिस्सा पीड़ित परिवारों को सहयोग स्वरूप दिया जाएगा। उनका कहना है कि “उत्सव का असली महत्व तभी है, जब हम समाज के दुख-सुख में साथ खड़े हों।”

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: नर्सरी स्कूलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, चीफ जस्टिस बोले– कोर्ट की कार्यवाही को हल्के में न लें

शहरवासियों में इसे लेकर खासा उत्साह है। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग इस आयोजन का हिस्सा बनकर नवरात्रि की रातों को यादगार बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *