छत्तीसगढ़
Bilaspur News:इस बार 10 दिन चलेगा शारदीय नवरात्र, बेहद शुभ मानी जा रही है तिथियां : आचार्य संदीप तिवारी
इस साल शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बार कोई भी तिथि घट नहीं रही है, जिसकी वजह से नवरात्र पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा। आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार यह नवरात्र अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्ति का अवसर माना जा रहा है।

BILASPUR NEWS. इस साल शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बार कोई भी तिथि घट नहीं रही है, जिसकी वजह से नवरात्र पूरे 10 दिनों तक मनाया जाएगा। आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार यह नवरात्र अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्ति का अवसर माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा: 3000 से अधिक लोग होंगे शामिल, जगह-जगह होगा स्वागत
शारदीय नवरात्र 2025 तिथि (Shardiya Navratri 2025 Date list)
22 सितंबर 2025 – नवरात्र पहला दिन, मां शैलपुत्री
23 सितंबर 2025 – नवरात्र दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी
24 सितंबर 2025 – नवरात्र तीसरा दिन, मां चंद्रघंटा
25 सितंबर 2025 – नवरात्र चौथा दिन, मां कूष्माण्डा
27 सितंबर 2025 – नवरात्र पांचवां दिन, मां स्कंदमाता
28 सितंबर 2025 – नवरात्र छठा दिन, मां कात्यायनी
29 सितंबर 2025 – नवरात्र सातवां दिन, मां कालरात्रि
30 सितंबर 2025 – नवरात्र आठवां दिन, मां महागौरी
01 अक्टूबर 2025 – नवरात्र नौवां दिन, मां सिद्धिदात्री

ये भी पढ़ें: Sakti News: नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण: वेदांता पॉवर प्लांट के सामने धरने पर बैठे विधायक
नवरात्र के दिनों में अंतर क्यों आता है?
आचार्य संदीप तिवारी बताते हैं कि नवरात्र की तिथियों का निर्धारण हिंदू पंचांग के अनुसार होता है। पंचांग की गणना सूर्योदय और सूर्यास्त पर आधारित होती है। कभी-कभी एक ही दिन में दो तिथियां पड़ने या तिथि के पूरे दिन न रहने के कारण नवरात्र के दिनों की संख्या में अंतर आता है। इस बार ऐसा योग बना है कि नवरात्र 10 दिन तक मनाया जाएगा।
पूजन मंत्र
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
ये भी पढ़ें: Raipur News:देशभर में चलेगा आत्मनिर्भर भारत अभियान सांसद सीपी जोशी बोले- BJP करेगी हर घर स्वदेशी अपनाने का आग्रह
आचार्य संदीप तिवारी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि पूरे नवरात्र मन, वचन और कर्म से पवित्र रहकर मां दुर्गा का पूजन करें। इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है।