Bilaspur News: बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से की हत्या…मां को जादू-टोना के शक में मारा
Bilaspur में अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्टमॉर्टम कराया। पूरी घटना की डिटेल्स पढ़ें।

Bilaspur, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने बच्चों की लगातार बीमारियों और अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी।
सरवानी गांव के निवासी विष्णु केंवट (38) अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी मां, मंटोरा बाई केंवट (55), अपने छोटे बेटे महेश केंवट के साथ रहती थीं। शुक्रवार की शाम विष्णु पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है।
पुलिस घटनास्थल पर गई और घर के पास सड़क पर मंटोरा बाई का शव खून से लथपथ पाया। विष्णु ने बताया कि उसके बच्चों की बार-बार तबीयत खराब होने के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में था। डॉक्टरों और वैद्यों से इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ।
विष्णु ने बैगाओं के पास जाकर झाड़-फूंक करवाई, जिसमें किसी बैगा ने उसे बताया कि उसके बच्चों पर जादू-टोना किया गया है। बैगा ने बाद में नाम उजागर किया और विष्णु ने अपनी मां पर शक करना शुरू किया। विष्णु ने मां को जादू-टोना रोकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन मां के इनकार करने पर उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी।
पुलिस कार्रवाई:
चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने विष्णु को गिरफ्तार किया। टीआई उत्तम साहू ने बताया कि यह पूरी घटना अंधविश्वास और मानसिक तनाव का परिणाम है। पोस्टमॉर्टम और पंचनामा करने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है।