छत्तीसगढ़
Raipur News: युवक कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर सख्ती, मीटिंग से नदारद नेताओं को नोटिस
युवक कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय रिव्यू मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले 100 से अधिक जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी को नोटिस जारी किया है।

RAIPUR NEWS. युवक कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय रिव्यू मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले 100 से अधिक जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh news: नशे में स्कूल पहुँची महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सोई; बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए, हुई सस्पेंड
दरअसल, हाल ही में हुई इस समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के कामकाज का आकलन किया गया था। इसमें अच्छा काम करने वालों को प्रमोशन देने और जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन न करने वालों को पद से हटाने का फैसला लिया गया है। बैठक में NSUI के पदाधिकारियों के कामकाज पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार, हाईकमान ने तय किया है कि NSUI में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस में और युवा कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को मूल कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: स्कूली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, पेड़ से भिड़ी गाड़ी, चालक फरार
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि “दशहरा के पहले युवा कांग्रेस की नई टीम तैयार कर ली जाएगी। नई टीम सबसे पहले महंगी बिजली और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेगी। इसके अलावा पंचायत स्तर के कांग्रेस समर्थक जनप्रतिनिधियों को संगठन से जोड़ा जाएगा।”
ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ में भी होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण, दीपक बैज ने कहा कांग्रेस पार्टी भी तैयार, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
इस मामले पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस की हर इकाई में गुटबाजी और अंतर्कलह हावी है। युवा कांग्रेस के नेता भी अलग-अलग खेमों में बंटे हैं, कोई किसी की नहीं सुन रहा। ऐसे में कांग्रेस को पहले खुद को संभालना चाहिए, फिर नए लोगों को जोड़ने की बात करनी चाहिए।”