News
New Delhi News:छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया होंगे BCCI के नए संयुक्त सचिव, राजीव शुक्ला ने किया पैनल का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नए कार्यकाल के लिए शीर्ष पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पैनल का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और मौजूदा कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया गया है।

NEW DELHI NEWS. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नए कार्यकाल के लिए शीर्ष पदों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पैनल का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और मौजूदा कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया गया है।
ये भी पढ़ें: Janjgir News: EOW की बड़ी कार्रवाई: अकलतरा में लिपिक के घर समेत 10 ठिकानों पर छापा, कोयला-शराब कारोबारियों पर शिकंजा
राजीव शुक्ला ने कहा, “उम्मीदवारों का पैनल तैयार है, सभी को शुभकामनाएं। अगले कार्यकाल के लिए हम नई टीम के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं।”
प्रभतेज भाटिया की गिनती युवा और ऊर्जावान प्रशासकों में की जाती है। अब तक उन्होंने बतौर कोषाध्यक्ष महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। नए कार्यकाल में संयुक्त सचिव का दायित्व मिलने से उनकी भूमिका और भी अहम हो जाएगी। भाटिया की यह पदोन्नति छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का क्षण है, क्योंकि वे राज्य से बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाले प्रमुख चेहरों में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh news: नशे में स्कूल पहुँची महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सोई; बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए, हुई सस्पेंड
बीसीसीआई द्वारा घोषित पैनल के अनुसार –
अध्यक्ष पद : पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास
सचिव पद : देवजीत सैकिया
कोषाध्यक्ष पद : रघुराम भट्ट
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष : अरुण सिंह धूमल (वर्तमान पद पर बरकरार)
शीर्ष परिषद सदस्य : जयदेव शाह
ये भी पढ़ें: New Delhi: दिल्ली की लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में, विहिप ने जताई आपत्ति
राजीव शुक्ला ने कहा कि यह पैनल भारतीय क्रिकेट प्रशासन में नई ऊर्जा और नई दृष्टि लेकर आएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रभतेज भाटिया जैसे युवा प्रशासकों की मौजूदगी बीसीसीआई के कामकाज को और बेहतर बनाएगी।
भाटिया की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ क्रिकेट को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ियों को भी और अधिक अवसर मिल सकते हैं।