छत्तीसगढ़

कोंडागांव में 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल की खिड़की से लटका मिला शव

कोंडागांव जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह बच्चों ने खिड़की की रेलिंग से लटकता शव देखा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला।

 

कोंडागांव में 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल की खिड़की से लटका मिला शव

कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह करीब 7 बजे खेल के मैदान में मौजूद बच्चों ने सबसे पहले छात्र को खिड़की की लोहे की रेलिंग से लटका देखा और तुरंत शिक्षकों व अधीक्षक को खबर दी।

मृतक की पहचान 17 वर्षीय यशवंत मरकाम के रूप में हुई है, जो लंलोडा सल्पी पदर गांव का रहने वाला था। वह कक्षा 11वीं का छात्र था और छठवीं कक्षा से ही इसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सूचना पाकर फरसगांव थाना प्रभारी संजय शिंदे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एसडीएम अश्वन पूसाम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना से मृतक छात्र के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आश्रम व छात्रावासों में छात्रों की नियमित काउंसलिंग कराई जाए और एक शिकायत पेटी लगाई जाए, जिसकी चाबी सीधे प्रशासन के पास हो, ताकि बच्चे बिना डर अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *