छत्तीसगढ़
Raipur News:नान घोटाला केस: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने रायपुर की विशेष कोर्ट में किया तीसरी बार सरेंडर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर रिटायर्ड IAS अफसर आलोक शुक्ला ने विशेष कोर्ट में तीसरी बार सरेंडर किया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसर कोर्ट में मौजूद रहे और सरेंडर की प्रक्रिया सुरक्षा घेरे में पूरी की जा रही है। कोर्ट परिसर में CRPF जवान भी तैनात रहे।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर रिटायर्ड IAS अफसर आलोक शुक्ला ने विशेष कोर्ट में तीसरी बार सरेंडर किया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसर कोर्ट में मौजूद रहे और सरेंडर की प्रक्रिया सुरक्षा घेरे में पूरी की जा रही है। कोर्ट परिसर में CRPF जवान भी तैनात रहे।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल की खिड़की से लटका मिला शव
दरअसल, 19 सितंबर को भी आलोक शुक्ला कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन ED के वकील केस डायरी लेकर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने समय मांगा था। वहीं, 18 सितंबर को भी कोर्ट पहुंचे शुक्ला को सरेंडर करने से रोक दिया गया था, क्योंकि उस समय तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश अपलोड नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें: New Delhi News:छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया होंगे BCCI के नए संयुक्त सचिव, राजीव शुक्ला ने किया पैनल का ऐलान
नान घोटाले से जुड़े इस मामले में आलोक शुक्ला को पहले हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी थी। हालांकि, ED ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद जस्टिस सुंदरेश और जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा की बेंच ने हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया और आलोक शुक्ला व अनिल टुटेजा को ईडी की कस्टडी में देने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, आलोक शुक्ला को पहले 2 हफ्ते ईडी की हिरासत और उसके बाद 2 हफ्ते न्यायिक हिरासत में रहना होगा। इसके बाद ही उन्हें जमानत मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें: Janjgir News: EOW की बड़ी कार्रवाई: अकलतरा में लिपिक के घर समेत 10 ठिकानों पर छापा, कोयला-शराब कारोबारियों पर शिकंजा
बता दें कि नान घोटाला फरवरी 2015 में सामने आया था। उस समय ACB-EOW ने नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) के 25 परिसरों पर एक साथ छापे मारे थे। छापों के दौरान 3.64 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए थे। ईडी और ईओडब्ल्यू को सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए 2 महीने का समय दिया है।