छत्तीसगढ़

Bilaspur News: बेरहम प्रिंसिपल और टीचर की पिटाई से टूटा हौसला, 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

शिक्षा देने वाले गुरुओं की बेरहमी ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा स्थित सीता देवी स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घर लौटने के बाद छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

BILASPUR NEWS. शिक्षा देने वाले गुरुओं की बेरहमी ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा स्थित सीता देवी स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घर लौटने के बाद छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की पिटाई से छात्रा मानसिक रूप से बेहद क्षुब्ध थी। छात्रा के शरीर, खासकर पीठ और बाजुओं पर चोट के निशान पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे का नाम

कक्षा 11वीं के छात्र से संबंध का शक बना मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, छात्रा को शिक्षक ने स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र के सामने ही बेरहमी से मारा-पीटा। वजह पढ़ाई में लापरवाही नहीं, बल्कि इस शक पर थी कि छात्रा और वह छात्र आपस में बातचीत करते हैं। इससे पहले भी शिक्षक ने छात्रा को गाली-गलौज किया था। अपमान और मारपीट से आहत होकर छात्रा ने घर लौटने के बाद यह कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें: Balrampur News:परीक्षा के पहले दिन ही स्कूल से नदारद रहे शिक्षक, शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

 

स्कूल के संचालन पर उठ रहे सवाल
सीता देवी स्कूल का संचालन सरकारी शिक्षक रमेश साहू की पत्नी करती हैं। खुद रमेश साहू अपनी शासकीय नौकरी छोड़ कॉलेज और स्कूल के संचालन में व्यस्त रहते हैं। गांव में सरपंच और उनके भाई उमेश साहू के दबदबे के चलते अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: स्कूलों की छुट्टियां घोषित: दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

केस दबाने की कोशिश
घटना के बाद स्कूल संचालक परिवार को पैसे और समझाइश देकर मामला दबाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए केस दर्ज करा दिया है। गांव और आसपास में इस घटना से आक्रोश और गुस्से का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *