छत्तीसगढ़

Bilaspur News: 400 नए वाहन खड़े-खड़े बने कबाड़, हाईकोर्ट सख्त: DGP से मांगा हलफनामा

छत्तीसगढ़ पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन डायल-112 के लिए करीब 40 करोड़ की लागत से खरीदे गए 400 नए वाहन पिछले दो साल से उपयोग में न आने के कारण कबाड़ में बदलने लगे हैं। पुलिस विभाग की इस बड़ी लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन डायल-112 के लिए करीब 40 करोड़ की लागत से खरीदे गए 400 नए वाहन पिछले दो साल से उपयोग में न आने के कारण कबाड़ में बदलने लगे हैं। पुलिस विभाग की इस बड़ी लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।

ये भी पढ़ें: पति के लिए बनी मौत की साजिश – पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रच दिया खौफनाक खेल। प्राइवेट पार्ट काट के…

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें: Raipur News: EOW की कार्रवाई: सौम्या चौरसिया की 16 अचल संपत्तियां कुर्क, 8 करोड़ की संपत्ति पर गिरी गाज

दो साल से खड़े नए वाहन
अगस्त 2023 में 40 करोड़ रुपये की लागत से ये 400 वाहन खरीदे गए थे, लेकिन इन्हें अब तक इस्तेमाल ही नहीं किया गया। इसके बाद अप्रैल 2025 में थानों के लिए 325 और नए वाहन खरीदे गए, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने इन्हें भी तैनात नहीं किया।
इसके विपरीत, पुराने और खराब हो चुके डायल-112 वाहनों की मरम्मत कर थानों को भेजा गया। इस पूरी प्रक्रिया से राज्य पर करीब 100 करोड़ रुपये का अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ा है।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि निविदा और एजेंसी चयन में अनिर्णय के कारण कुप्रबंधन हुआ है। इससे न सिर्फ वित्तीय नुकसान हुआ, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी विपरीत असर पड़ा।
कोर्ट ने DGP से हलफनामे में यह स्पष्ट करने को कहा है—
-किन परिस्थितियों में नए वाहन अनुपयोगी पड़े रहे?
-पुराने वाहनों की मरम्मत कर तैनात करने का फैसला क्यों लिया गया?
-आगे सभी वाहनों का सही उपयोग कैसे सुनिश्चित होगा?
-भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

ये भी पढ़ें: Raipur News: नवरात्रि पर गरबा से दूर रहें मुस्लिम युवा: वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की अपील

सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने समय मांगा और कहा कि वे आवश्यक निर्देश लेकर ही जवाब देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *