छत्तीसगढ़

Balrampur News:दफ्तर में घुसकर JE से मारपीट: बिजली कटौती से नाराज युवकों का हमला, कांग्रेस का भी प्रदर्शन

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में बिजली कटौती से नाराज युवकों ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 7 से 8 युवक कार्यालय में घुस गए और इंजीनियर के साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित इंजीनियर ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में बिजली कटौती से नाराज युवकों ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 7 से 8 युवक कार्यालय में घुस गए और इंजीनियर के साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित इंजीनियर ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: ADB से लौटे IAS विकास शील, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बने – आदेश जारी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से शंकरगढ़ क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। इसी आक्रोश में युवकों ने JE को निशाना बनाया। घटना के बाद विभाग में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: Raipur news: पत्नी से विवाद के बाद युवक फंसा महानदी में, SDRF और पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

प्रदेशभर में बिजली संकट पर कांग्रेस का प्रदर्शन
लगातार बिजली संकट को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में कबीरधाम जिले के पंडरिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-130 समेत चार अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि, एकल बत्ती योजना की समाप्ति और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को 15 दिन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के नाम पर 1000 करोड़ का घोटाला हाईकोर्ट ने कहा – यह “सिस्टमेटिक करप्शन”, CBI जांच के आदेश

चक्का जाम के दौरान पुलिस और प्रशासन ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन कई घंटों तक हाईवे पर यातायात ठप रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *