छत्तीसगढ़
Raipur News:संजय रहेजा और सुल्तानिया ग्रुप पर ED का शिकंजा, रायपुर-बिलासपुर में दबिश से हड़कंप
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रायपुर में कारोबारी संजय रहेजा के घर पर सुबह-सुबह छापेमारी की गई। इसी क्रम में बिलासपुर में भी ईडी की टीम ने सूर्यकांत के करीबी माने जाने वाले सुल्तानिया ग्रुप के कई ठिकानों पर दबिश दी।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रायपुर में कारोबारी संजय रहेजा के घर पर सुबह-सुबह छापेमारी की गई। इसी क्रम में बिलासपुर में भी ईडी की टीम ने सूर्यकांत के करीबी माने जाने वाले सुल्तानिया ग्रुप के कई ठिकानों पर दबिश दी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:सड़क हादसे में अज्ञात युवक की मौत, टेटू से हो रही पहचान की कोशिश
बताया जा रहा है कि ईडी की अलग-अलग टीमों ने एक साथ रायपुर और बिलासपुर में कार्रवाई की। बिलासपुर में दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने सुल्तानिया ग्रुप के ऑफिस और अन्य संबंधित ठिकानों पर जांच शुरू की। अधिकारी घरों और दफ्तरों में मौजूद दस्तावेजों व डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kawardha News:कवर्धा लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा विधायक का वीडियो वायरल
छापेमारी की खबर फैलते ही कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया। आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालनी पड़ी। हालांकि, ईडी की ओर से अब तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन की जांच से जुड़ी हो सकती है। सुल्तानिया ग्रुप लंबे समय से कारोबार और रियल एस्टेट गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है। वहीं, संजय रहेजा का नाम भी कई बड़े सौदों में जुड़ चुका है।
ये भी पढ़ें: Balrampur News:दफ्तर में घुसकर JE से मारपीट: बिजली कटौती से नाराज युवकों का हमला, कांग्रेस का भी प्रदर्शन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ सालों से ईडी की छापेमारी की कार्रवाइयां लगातार बढ़ी हैं। खनन, शराब, रियल एस्टेट और हवाला कारोबार से जुड़े कई मामलों में पहले भी बड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों पर शिकंजा कस चुका है।