बेमेतरा में सोशल मीडिया विवाद से हत्या: नाबालिग ने युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, समाज ने किया चक्काजाम
Cg News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोशल मीडिया विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। यहां साहू समाज के 16 वर्षीय नाबालिग ने सतनामी समाज के युवक टार्जन गायकवाड़ (23) की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Cg News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सोशल मीडिया विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। यहां साहू समाज के 16 वर्षीय नाबालिग ने सतनामी समाज के युवक टार्जन गायकवाड़ (23) की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना 25 सितंबर की शाम करीब सात बजे की है। हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और सतनामी समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
विवाद की जड़ – सोशल मीडिया पर पोस्ट
मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक स्टोरी पोस्ट की थी। इसे देखकर टार्जन ने उससे स्टोरी हटाने की बात कही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराया। बताया जाता है कि नाबालिग ने उसी समय टार्जन को धमकी भी दी थी कि वह उसे देख लेगा। धमकी के बाद नाबालिग गांव छोड़कर फरार हो गया था।
डेढ़ महीने बाद लौटकर दिया वारदात को अंजाम
लगभग डेढ़ महीने तक गायब रहने के बाद 24 सितंबर को आरोपी नाबालिग अपने घर लौटा। अगले दिन यानी 25 सितंबर की शाम जब टार्जन अपने दोस्त के साथ गांव के चौक पर बैठा था, तभी आरोपी वहां पहुंचा। दोनों के बीच कहासुनी हुई और अचानक नाबालिग ने चाकू से टार्जन पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुराना विवाद और भड़की आग
टार्जन के पिता गुलाब गायकवाड़ के अनुसार, विवाद की शुरुआत 14 अगस्त को प्रतापपुर स्कूल में हुई थी। तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा नारेबाजी के बाद तनाव का माहौल बना और स्कूल शिक्षक को ट्रांसफर करना पड़ा। इसके बाद नाबालिग ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ स्टोरी डाली जिसमें लिखा था – “सतनामियों को एक-एक करके मारेंगे।” यही स्टोरी पूरे घटनाक्रम का कारण बनी।
समाज का गुस्सा – फांसी और मुआवजे की मांग
हत्या के बाद सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस दौरान लोगों ने चक्काजाम भी किया।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
तनाव बढ़ते देख प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम दिव्या पोटाई ने बताया कि मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया है और समाज की ओर से ज्ञापन भी दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।
वर्तमान स्थिति
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में माहौल तनावपूर्ण है, हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। समाज ने साफ कहा है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।