छत्तीसगढ़

Bilaspur News:जिससे प्यार किया उसी ने धोखा दिया—सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदा युवक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गौरव शास्त्री नामक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में उसका शव सिर और धड़ से अलग मिला।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गौरव शास्त्री नामक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में उसका शव सिर और धड़ से अलग मिला।

शनिवार शाम गौरव घर से सुसाइड नोट लिखकर निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश शुरू की। रात 12 बजे आल्कापुरी रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली।

ये भी पढ़ें:Surajpur News:प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग पर युवती का ड्रामा, पुलिस चौकी परिसर में पेड़ पर चढ़ी

लव स्टोरी से बना केस

नोएडा में रहने के दौरान गौरव की पहचान एक युवती से हुई थी। यह रिश्ता प्रेम-प्रसंग में बदला, लेकिन बाद में बिगड़ गया। युवती ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया और उसे जेल जाना पड़ा।

 

जेल से लौटा तो डिप्रेशन में

करीब 15 दिन पहले ही गौरव जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद से ही वह गहरे अवसाद में था। सुसाइड नोट में उसने लिखा—“जिससे प्यार किया, उसी ने धोखा दिया।”

ये भी पढ़ें: Dhamtari News:दुर्गा पंडाल में पंडा बने युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पूरे गांव में मातम

पुलिस की जांच

सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट जब्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *