छत्तीसगढ़

Dhamtari News: कहानियों की ‘जलपरी’ बनी हकीकत: धमतरी अस्पताल में जन्मा दुर्लभ शिशु

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल में शनिवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने डॉक्टरों से लेकर पूरे अस्पताल स्टाफ तक को हैरत में डाल दिया। यहां एक महिला ने ऐसे शिशु को जन्म दिया, जिसका निचला हिस्सा जुड़ा हुआ था और केवल एक ही पैर दिखाई दे रहा था। उसका रूप हूबहू किसी “जलपरी” जैसा प्रतीत हो रहा था।

DHAMTARI NEWS. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल में शनिवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने डॉक्टरों से लेकर पूरे अस्पताल स्टाफ तक को हैरत में डाल दिया। यहां एक महिला ने ऐसे शिशु को जन्म दिया, जिसका निचला हिस्सा जुड़ा हुआ था और केवल एक ही पैर दिखाई दे रहा था। उसका रूप हूबहू किसी “जलपरी” जैसा प्रतीत हो रहा था।

ये भी पढ़ें: Mungeli News:ऑपरेशन थिएटर में लापरवाही! प्रसव के बाद महिला के पेट में छूटे कपड़े, परिजनों का आरोप

सामान्य डिलीवरी में हुआ असामान्य जन्म
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय महिला प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। शुरुआती तौर पर सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन जैसे ही बच्चे का जन्म हुआ, वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सें भी दंग रह गईं। नवजात का शरीर सामान्य बच्चों जैसा नहीं था। उसके दोनों पैर आपस में जुड़े हुए थे और निचला हिस्सा बिल्कुल “जलपरी” के आकार का लग रहा था।

ये भी पढ़ें: Ambikapur News:पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े खून से सना इश्क! प्रेमिका को चाकू से गोदा, लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

देखने उमड़ी भीड़
अस्पताल स्टाफ से लेकर अन्य मरीजों के परिजन तक हर कोई इस अद्भुत शिशु को देखने के लिए वार्ड में पहुंच गया। थोड़ी ही देर में अस्पताल परिसर में इस “जलपरी जैसे शिशु” की चर्चा होने लगी और लोग हैरान होते रहे।
जन्म के कुछ देर बाद ही मौत
हालांकि अफसोस की बात यह रही कि जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि यह एक Congenital Disorder (जन्मजात विकार) का मामला है, जो बेहद ही दुर्लभ होता है। ऐसे केस दुनिया भर में गिने-चुने ही सामने आते हैं।

ये भी पढ़ें: Bijapur News: दशहरे पर नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण: 23 महिलाओं समेत 103 माओवादी हुए सरेंडर, 49 इनामी भी शामिल

चर्चा का विषय बना शिशु
धमतरी में जन्मा यह दुर्लभ शिशु भले ही कुछ ही देर इस दुनिया में रहा, लेकिन अपने अनोखे रूप के कारण हर किसी को हैरानी में डाल गया। अब इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग इसे “अलौकिक संयोग” कहकर चर्चा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *