छत्तीसगढ़

Janjgir News: सहकारी समिति घोटाले में विधायक पर FIR: 42 लाख की गड़बड़ी का आरोप

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर सहकारी प्रबंधन समिति से 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण करने का आरोप लगा है। विधायक साहू और कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ चांपा थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है।

JANJGIR NEWS. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर सहकारी प्रबंधन समिति से 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण करने का आरोप लगा है। विधायक साहू और कोसमंदा के पूर्व सरपंच गौतम राठौर के खिलाफ चांपा थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब आवेदक राजकुमार शर्मा निवासी फरसवानी ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू समिति प्रबंधक रहते हुए और गौतम राठौर विक्रेता रहते हुए, किसानों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर लाखों रुपये निकाल लिए।

शिकायत के अनुसार, आवेदक का खाता एचडीएफसी बैंक चांपा में खुलवाया गया और वहां से ब्लैंक चेक लेकर करीब 24 लाख रुपये विधायक और उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसके अलावा, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये आहरण किए गए।

पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने पर बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ धारा 420, 468, 467, 471 और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर इससे पहले भी FIR दर्ज हो चुकी है। उस मामले में पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप था। उस वक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब सहकारी समिति में गड़बड़ी करने का नया मामला सामने आने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *