Bilaspur News: पूजा स्पेशल ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ पर कंफर्म बर्थ
त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर जोन से 52 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर कंफर्म बर्थ मिल रही है। रेलवे ने खाली बर्थ की जानकारी भी जारी कर दी है, ताकि लोग आसानी से टिकट बुक कर सकें।

BILASPUR NEWS. त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर जोन से 52 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर कंफर्म बर्थ मिल रही है। रेलवे ने खाली बर्थ की जानकारी भी जारी कर दी है, ताकि लोग आसानी से टिकट बुक कर सकें।
ये भी पढ़ें:Janjgir News: सहकारी समिति घोटाले में विधायक पर FIR: 42 लाख की गड़बड़ी का आरोप
बिलासपुर–हड़पसर (पुणे) स्पेशल
गाड़ी संख्या 08265/08266 बिलासपुर–हड़पसर (पुणे)–बिलासपुर के बीच एक फेरा चलाया जा रहा है। यह ट्रेन बिलासपुर से (08265) 22 अक्टूबर को रवाना होगी, जबकि हड़पसर (पुणे) से (08266) 23 अक्टूबर को लौटेगी। इस ट्रेन में एसी-III के 212 और एसी-III इकोनॉमी के 50 बर्थ उपलब्ध हैं।
बिलासपुर–यशवंतपुर (बेंगलुरु) स्पेशल
गाड़ी संख्या 08261/08262 बिलासपुर–यलहंका (बेंगलुरु)–बिलासपुर के बीच 22 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
- ट्रेन संख्या 08261 बिलासपुर–यलहंका हर मंगलवार को 9 सितंबर से 18 नवंबर तक चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08262 यलहंका–बिलासपुर हर बुधवार को 10 सितंबर से 19 नवंबर तक चलेगी।
खाली बर्थ की स्थिति
- 7 अक्टूबर: एसी-III में 245, एसी-III इकोनॉमी में 54 बर्थ।
- 14 अक्टूबर: एसी-II में 07, एसी-III में 407, एसी-III इकोनॉमी में 101 और स्लीपर में 84 बर्थ।
- 21 अक्टूबर: एसी-III में 372, एसी-III इकोनॉमी में 98 और स्लीपर में 96 बर्थ।
- 28 अक्टूबर: एसी-III में 204, एसी-III इकोनॉमी में 74 और स्लीपर में 122 बर्थ।
- 4 नवंबर: एसी-II, एसी-III और स्लीपर में बड़ी संख्या में सीटें खाली।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मंदिर में शिवलिंग से छेड़छाड़ और पेशाब करने पर बवाल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों से सुविधा मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट केवल अधिकृत वेबसाइट/ऐप से ही बुक करें और दलालों से बचें।