Raipur News: पहले पिलाई दवा, फिर लूटी दौलत: कारोबारी से डेढ़ करोड़ की चांदी गायब
राजधानी रायपुर में शनिवार की रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पुलिस और व्यापारियों दोनों को हिला दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा निवासी चांदी कारोबारी राहुल गोयल को बेहोशी की दवा पिलाकर करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 86 किलो चांदी लूट ली गई।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में शनिवार की रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पुलिस और व्यापारियों दोनों को हिला दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा निवासी चांदी कारोबारी राहुल गोयल को बेहोशी की दवा पिलाकर करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 86 किलो चांदी लूट ली गई।
जानकारी के अनुसार, कारोबारी राहुल गोयल व्यापारिक काम से रायपुर पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात लुटेरों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद आरोपी कारोबारी को बेसुध छोड़कर पूरी चांदी लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:बिना नक्शा पास कराए 3 मंजिला इमारत में चल रहा था OYO होटल: पार्षद की शिकायत पर निगम की कार्रवाई, बिल्डिंग सील
कारोबारी को सुबह करीब 11 बजे होश आने पर वारदात का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लुटेरे कारोबारी के साथ पहले से संपर्क में थे और संभवतः उन्होंने पहले रैकी भी की थी।
पुलिस ने CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में स्थानीय सहयोग की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मंदिर में शिवलिंग से छेड़छाड़ और पेशाब करने पर बवाल
रायपुर पुलिस ने सभी व्यापारियों, खासतौर पर बाहर से आने वालों को सतर्क रहने और अनजान लोगों पर भरोसा न करने की सलाह दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।