News

CIMS में हंगामा: शराब के नशे में धुत भीड़ ने डॉक्टरों पर किया हमला, महिला पीजी को दी जान से मारने की धमकी

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में शुक्रवार देर रात हंगामे का माहौल बन गया। देर रात करीब 2 बजे शराब के नशे में धुत लोगों की भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हमला करने की कोशिश की। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) में शुक्रवार देर रात हंगामे का माहौल बन गया। देर रात करीब 2 बजे शराब के नशे में धुत लोगों की भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर हमला करने की कोशिश की। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी।

घटना की शुरुआत रात 1:30 बजे हुई, जब एक युवक को कान से खून बहने की शिकायत के साथ कैजुअल्टी ओपीडी में लाया गया। युवक के साथ आए लोगों ने बताया कि उसका किसी से झगड़ा हुआ था। जांच के लिए ईएनटी विभाग की महिला पीजी डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने मरीज की स्थिति देखकर कुछ देर इंतजार करने को कहा। लेकिन इसके बाद माहौल बिगड़ गया।

महिला डॉक्टर को धमकाया, हथियार उठाया

पीजी के इंतजार करने को कहने पर मरीज के साथ आए लोग भड़क उठे। उन्होंने डॉक्टर को धमकाना शुरू कर दिया—“अगर तुरंत इलाज नहीं किया, तो जान से मार देंगे, चाकू घोंप देंगे।”

इस दौरान जब अन्य पीजी डॉक्टर वहां पहुंचे, तो भीड़ ने उन्हें भी धमकाया और कहा कि वे पूरे अस्पताल में हंगामा करेंगे। गुस्से में उन्होंने आर्टरी फोर्सेप्स (सर्जरी में उपयोग होने वाला उपकरण) उठाकर डॉक्टरों की ओर बढ़े।

पुलिस नदारद, कैमरा तोड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही पीजी डॉक्टरों ने किसी तरह भीड़ को काबू किया और CIMS चौकी की ओर ले गए, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जब डॉक्टरों ने घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो नशे में धुत लोगों ने उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *