छत्तीसगढ़

Bilaspur News:पिकनिक का मज़ा बना मातम: दोस्तों के साथ चचेई डैम गया युवक नहाते वक्त डूबा

रविवार की शाम बिलासपुर के चचेई डैम में पिकनिक मनाने गया एक युवक दोस्तों संग नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया। 23 वर्षीय आकाश पटेल अपने 8-10 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। खुशियों से भरा दिन अचानक मातम में बदल गया।

BILASPUR NEWS. रविवार की शाम बिलासपुर के चचेई डैम में पिकनिक मनाने गया एक युवक दोस्तों संग नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया। 23 वर्षीय आकाश पटेल अपने 8-10 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। खुशियों से भरा दिन अचानक मातम में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में सभी दोस्तों ने खाना खाने के बाद डैम के आसपास घूमना शुरू किया। शाम होते-होते वे नहाने के लिए पानी में उतरे। इसी दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। दोस्तों ने देर तक तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: तहसील कार्यालय के पास युवक की निर्मम हत्या, खून से सने पैरों के निशान बने सबूत

घटना की खबर मिलते ही रतनपुर और कोटा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात में रेस्क्यू रोकना पड़ा। अब सोमवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
घर पर चल रही थी पूजा, बिना बताए दोस्तों के साथ निकला
आकाश के बुआ के बेटे का हाल ही में सड़क हादसा हुआ था। सब कुछ ठीक होने के बाद परिवार ने घर पर पूजा रखी थी। लेकिन आकाश बिना बताए पूजा छोड़कर दोस्तों के साथ चचेई डैम चला गया। शाम करीब 6 बजे घरवालों को फोन पर सूचना मिली कि आकाश डैम में डूब गया है। खबर मिलते ही परिजन कलमीटार पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: 1.29 करोड़ की ‘लूट’ निकली जुए-सट्‌टे का झांसा: कारोबारी ने खुद रची थी चोरी की कहानी

पुलिस ने डैम के गेट बंद कराए
रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण युवक के दूर तक बहने की आशंका है। इस पर अरपा भैंसाझार और कोनी बैराज के दोनों गेट बंद कराए गए हैं ताकि रेस्क्यू में आसानी हो सके। सोमवार सुबह कोटा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *