छत्तीसगढ़

Bilaspur News: CBI चार्जशीट के बाद कांग्रेस का वार: “भाजपा ने बिरनपुर हिंसा को सियासी रंग दिया, अब सच सामने है

बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने इस घटना को राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रूप दिया था।

BILASPUR NEWS. बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने इस घटना को राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रूप दिया था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पिकनिक का मज़ा बना मातम: दोस्तों के साथ चचेई डैम गया युवक नहाते वक्त डूबा

बिलासपुर पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि सीबीआई की जांच रिपोर्ट से भाजपा का “चाल, चरित्र और चेहरा” सामने आ गया है। उन्होंने कहा— “बिरनपुर कांड दो बच्चों के झगड़े से उपजा था, लेकिन भाजपा ने इसे सांप्रदायिक रंग देकर चुनावी फायदा उठाने की साजिश रची।”

साहू ने मांग की कि ईश्वर साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव अपने पद से इस्तीफा दें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगें।

इधर फिंगेश्वर में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर तीखा हमला बोला। पूर्व विधायक डॉ. विनोद चंद्राकर ने कहा— “अब जबकि सच्चाई सामने है, अरुण साव को जनता से माफी मांगनी चाहिए।” कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस घटना को सांप्रदायिक और जातीय रूप देकर वोटों की राजनीति की थी।

ये भी पढ़ें: CIMS में हंगामा: शराब के नशे में धुत भीड़ ने डॉक्टरों पर किया हमला, महिला पीजी को दी जान से मारने की धमकी

सीबीआई की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि बिरनपुर हिंसा किसी राजनीतिक षड्यंत्र का परिणाम नहीं थी, बल्कि दो बच्चों के विवाद से शुरू हुई थी, जिसे बाद में राजनीतिक रूप से भड़काया गया। कांग्रेस अब पूरे प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर “सांप्रदायिक आग भड़काने” के आरोप लगा रही है।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा— “सीबीआई की चार्जशीट ने साफ कर दिया है कि भाजपा ने उस समय झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह किया। यह सब चुनावी लाभ लेने की राजनीतिक साजिश थी। सीबीआई केंद्र सरकार की एजेंसी है, लेकिन उसे भी सच सामने लाना पड़ा है। सच सामने आने में वक्त लग सकता है, मगर सच बदल नहीं सकता।”कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने मामूली विवाद को सांप्रदायिक और जातीय रंग देकर प्रदेश की शांति भंग की, जबकि अब सीबीआई रिपोर्ट ने उनके झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *