Janjgir News:डकैती की साजिश नाकाम: NSUI नेता समेत पांच गिरफ्तार, सियासत में मचा बवाल
जांजगीर से डकैती की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर का नाम सामने आने से सियासत भी गरमा गई है।

JANJGIR NEWS. जांजगीर से डकैती की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर का नाम सामने आने से सियासत भी गरमा गई है।
ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़ में दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कफ सिरप पर प्रतिबंध, एमपी में 16 बच्चों की मौत के बाद बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पेंड्री गांव का है। यहां देर रात तीन बदमाश एक दुकान का शटर तोड़कर डकैती की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान दुकानदार के जाग जाने पर उन्होंने उसे धक्का दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों — चैतन्य दिनकर, चमन और हितेश दिनकर — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हथियार एनएसयूआई नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर से लिया था, जबकि कारतूस तरुण सूर्यवंशी से मिले थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को भी पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: दशगात्र से लौटते वक्त मौत: मोबाइल पर मैप देख रहा था, ट्रेलर ने कुचल दिया
इस तरह कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। पार्टी के महामंत्री नवीन मार्कण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह “शर्मनाक घटना” है। उनका दावा है कि “बरामद हथियार स्थानीय विधायक के घर से मिले हैं” और “राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं में कांग्रेस नेताओं की भूमिका सामने आ रही है।”
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: हाईकोर्ट ने कहा पति से अलग रहने के लिए ठोस कारण जरूरी, पत्नी की अपील खारिज
पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।