लव ट्राइंगल में दर्दनाक अंत: रायपुर में नर्सिंग स्टाफ युवती की चाकू गोदकर हत्या, प्रेमी हिरासत में
राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित पटेल चौक क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक मकान से नर्सिंग स्टाफ युवती की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला लव ट्राइंगल से जुड़ा सामने आ रहा है। रायपुर एएसपी पश्चिम ने पुष्टि की है कि हत्या के आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित पटेल चौक क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक मकान से नर्सिंग स्टाफ युवती की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला लव ट्राइंगल से जुड़ा सामने आ रहा है। रायपुर एएसपी पश्चिम ने पुष्टि की है कि हत्या के आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका प्रियंका दास (23) मूलतः मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर के एक अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह अपनी दो सहेलियों के साथ किराए के कमरे में रहती थी। पुलिस जांच में पता चला कि प्रियंका की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, जिससे उसकी मुलाकात पिछले अस्पताल में हुई थी। वहीं, एमसीबी जिले के चिरमिरी निवासी सन्नी नाम के युवक से भी उसका सात साल पुराना रिश्ता था। इसी को लेकर उसके प्रेमी के साथ विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार प्रियंका के सीने पर चाकू से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथ में भी चाकू मिला है। कमरे में संघर्ष के निशान दिखाई दिए हैं, हालांकि खून के छींटे ज्यादा नहीं पाए गए। आश्चर्य की बात यह है कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए।
घटना के वक्त प्रियंका की सहेलियां ड्यूटी पर थीं। लौटने पर उन्होंने कमरे का भयानक दृश्य देखा तो शोर मचाया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका का अपने बॉयफ्रेंड से बीते कुछ समय से गंभीर विवाद चल रहा था। शक की सुई उसी युवक पर टिक गई है। यह हत्या एकतरफा प्यार, बदले की भावना या किसी और रहस्य से जुड़ी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।
फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटा लिए हैं और प्रियंका के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।