छत्तीसगढ़

Kawardha News: राजनीतिक बवाल: भाजयुमो समर्थकों ने युवक कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस बनी तमाशबीन – वीडियो वायरल

कवर्धा में गुरुवार को भाजयुमो और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। यह विवाद उस समय भड़क गया जब भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा के आगमन का युवक कांग्रेस ने विरोध किया। मामला बढ़ते-बढ़ते सड़क पर मारपीट तक पहुंच गया।

KAWARDHA NEWS. कवर्धा में गुरुवार को भाजयुमो और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। यह विवाद उस समय भड़क गया जब भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा के आगमन का युवक कांग्रेस ने विरोध किया। मामला बढ़ते-बढ़ते सड़क पर मारपीट तक पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष को काले झंडे दिखाने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों गुटों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और फिर मामला हाथापाई में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजयुमो के कथित समर्थक युवक कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं, वहीं पुलिस मौके पर मौजूद होने के बावजूद मूकदर्शक बनी रही।

युवक कांग्रेस के आकाश केशरवानी, राहुल सिंहा, मनीष चंद्रवंशी, विरेंद्र जांगड़े और सुधांशु बघेल ने आरोप लगाया कि बाहर से आए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध कर रहे कांग्रेसियों के साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की, कपड़े फाड़े और धक्का-मुक्की भी की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने भाजयुमो समर्थकों को रोकने की बजाय उन्हीं पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उनका आरोप है कि पुलिस ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मौन समर्थन किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे कवर्धा की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *