Khairagarh News: खैरागढ़ में धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या: पत्नी की लाश आंगन में, पति का शव कमरे में लहूलुहान मिला; पड़ोसी गिरफ्तार
जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक वारदात हुई। एक दंपती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है।

KHAIRAGARH NEWS. जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक वारदात हुई। एक दंपती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मूंछों पर ताव, दिल में प्यार — 75 साल के दादू राम ने 45 साल की युवती से की लव मैरिज
जानकारी के मुताबिक, पत्नी की लाश घर के आंगन में और पति का शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला। यह घटना गंडई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:Kawardha News: राजनीतिक बवाल: भाजयुमो समर्थकों ने युवक कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस बनी तमाशबीन – वीडियो वायरल
घटना का समय शुक्रवार तड़के करीब सुबह 4 से 5 बजे के बीच का बताया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक दंपती के घर के सामने ही रहता था।
ये भी पढ़ें:लव ट्राइंगल में दर्दनाक अंत: रायपुर में नर्सिंग स्टाफ युवती की चाकू गोदकर हत्या, प्रेमी हिरासत में
वारदात की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा और आक्रोश दोनों माहौल देखने को मिला। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की जांच जारी है, पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है।