छत्तीसगढ़

Khairagarh News:पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी… फिर टीचर पति को काटा: 10 हजार के लिए पड़ोसी ने दंपत्ति की हत्या

खैरागढ़ के रोड अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक शिक्षक दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी पड़ोसी ने सिर्फ 10 हजार रुपए के विवाद में यह वारदात अंजाम दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

KHAIRAGARH NEWS. खैरागढ़ के रोड अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक शिक्षक दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी पड़ोसी ने सिर्फ 10 हजार रुपए के विवाद में यह वारदात अंजाम दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:Manendragarh News:स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कार की बोनट पर काटा केक

जानकारी के अनुसार, मृतक बाबूलाल सोरी (55) भदेड़ा मिडिल स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी सुनती बाई (50) गृहिणी थीं। आरोपी भगवती मरकाम, जो पास ही का रहने वाला है, ने बाबूलाल से करीब 10 हजार रुपए उधार लिए थे। बाबूलाल कई दिनों से पैसे वापस मांग रहे थे। इसी बात से परेशान होकर आरोपी ने शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।

अंधेरे में घुसा घर के अंदर, सोती महिला पर किया हमला

सुबह का वक्त था, जब अतरिया गांव नींद में डूबा हुआ था। भगवती मरकाम दबे पांव सोरी दंपत्ति के घर में दाखिल हुआ। हाथ में धारदार कुल्हाड़ी थी। वह सीधे उस कमरे में पहुंचा, जहां सुनती बाई सो रही थीं। आरोपी ने कुल्हाड़ी को महिला के सिर पर पूरे जोर से दे मारा। चीख सुनते ही बाबूलाल सोरी कमरे से बाहर निकले, लेकिन तब तक भगवती तैयार था। उसने शिक्षक के सिर पर भी जोरदार वार किया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: HIV पॉजिटिव मां लिख पोस्टर टांगा अस्पताल ने, हाईकोर्ट ने कहा यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है

खून के छींटे दीवारों पर, फर्श पर लथपथ लाशें

हमले इतने घातक थे कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। खून के छींटे दीवारों पर थे, फर्श पर लथपथ लाशें पड़ी थीं। अचानक आई चीखें सुनकर आसपास के लोग जाग गए। जब ग्रामीण शिक्षक के घर पहुंचे तो देखा कि भगवती मरकाम तेज़ी से भाग रहा था।

ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा

गांववालों को शक हुआ और वे उसके पीछे दौड़े। जब उन्होंने बाबूलाल के घर का दरवाजा खोला, तो अंदर दोनों की खून से सनी लाशें पड़ी थीं। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आरोपी को खेत की ओर भागते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही गंडई पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई।

ये भी पढ़ें:Raipur News: साय कैबिनेट का फैसला, 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार

पैसों के विवाद में हत्या कबूल

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बाबूलाल से 10 हजार रुपए उधार लिए थे। शिक्षक बार-बार पैसे मांग रहा था, जिससे वह परेशान हो गया और गुस्से में आकर हत्या कर दी।

गांव में इस वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस शिक्षित दंपत्ति की सादगी और ईमानदारी की चर्चा कर रहे हैं और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *