छत्तीसगढ़

Durg News:दादी-पोती हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंधों के राज से डरकर की गई थी हत्या, दुर्ग पुलिस ने तीन में से दो आरोपी पकड़े

पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई दादी और उसकी नाबालिग पोती की दोहरी हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह वारदात अवैध संबंधों के राज़ खुलने के डर से की गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23) और उसके साथी पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30) को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है।

DURG NEWS. पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई दादी और उसकी नाबालिग पोती की दोहरी हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह वारदात अवैध संबंधों के राज़ खुलने के डर से की गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद (23) और उसके साथी पंकज उर्फ पवित्र निषाद (30) को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी अब भी फरार है।

ये भी पढ़ें:Khairagarh News:पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी… फिर टीचर पति को काटा: 10 हजार के लिए पड़ोसी ने दंपत्ति की हत्या

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई से यह मामला सुलझा। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट निर्णायक साबित हुए।

 ऐसे हुआ था हत्याकांड

6 मार्च की रात ग्राम गनियारी में दादी-पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना में धारदार और भोथरे दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल हुआ था। मौके पर पहुंचे एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने 62 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। अहम संकेत मिलने पर आरोपियों के पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट अहमदाबाद व रायपुर में कराए गए।

ये भी पढ़ें:Manendragarh News:स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कार की बोनट पर काटा केक

सगाई और बदनामी का डर बनी वजह

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चुमेन्द्र का मृतिका से अवैध संबंध था। उसकी सगाई 19 फरवरी 2024 को हो चुकी थी। मृतिका ने आरोपी को बदनाम करने की धमकी दी थी और यह बात गांव में फैलाने की भी बात कही थी। आरोपी को संदेह था कि मृतिका गर्भवती है। बदनामी और सगाई टूटने के डर से उसने अपने दो साथियों के साथ हत्या की योजना बनाई।

घटना वाले दिन चुमेन्द्र ने मृतिका को शादी का झांसा देकर घर से बाहर बुलाया। विरोध करने पर उसने धारदार टंगीया से हमला कर दिया और वृद्धा द्वारा बचाव करने पर उसे भी चाकू से मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: HIV पॉजिटिव मां लिख पोस्टर टांगा अस्पताल ने, हाईकोर्ट ने कहा यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है

हथियार और वाहन जब्त

मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो वाहन (CG 06 E 6666) जब्त किया है। आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

 मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 153/2024, धारा 302, 450, 201, 120(बी) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दुर्ग पुलिस की इस बड़ी सफलता में थाना पुलगांव, विशेष टीम और एसीसीयू की भूमिका अहम रही। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *