Bilaspur News: ब्लैक में शराब बेचने पर बवाल: 120 की बोतल के 250 मांगे, फिर शुरू हुआ खूनी खेल
बिलासपुर में अवैध शराब बिक्री के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी इलाके में शनिवार देर रात ब्लैक में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की लकड़ी के बते से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में अवैध शराब बिक्री के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी इलाके में शनिवार देर रात ब्लैक में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की लकड़ी के बते से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें:छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: कोंडागांव के आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 5वीं की छात्रा टाई के फंदे से लटकी मिली, परिजनों ने जांच की उठाई मांग
जानकारी के अनुसार, मृतक साहिल सोनकर और उसका दोस्त किशन यादव (19) शनिवार रात लुतरा उर्स देखकर लौट रहे थे। इस दौरान दोनों ने शराब पीने की इच्छा जताई और तिफरा सब्जी मंडी के पास शराब लेने पहुंचे। वहां साहिल साहू अवैध रूप से शराब बेच रहा था। दोनों ने उससे शराब मांगी, तो उसने 120 रुपए की बोतल के लिए 250 रुपए की मांग कर दी।
रेट को लेकर साहिल सोनकर और साहिल साहू के बीच बहस हो गई। कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि साहिल साहू ने अपने साथियों को बुला लिया और चारों ने मिलकर लकड़ी के बते से दोनों युवकों पर हमला कर दिया।
हमलावर युवकों ने साहिल सोनकर और किशन यादव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान बचकर भागने की कोशिश में साहिल सोनकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपियों ने उस पर बेरहमी से प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल साहिल सोनकर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा, जबकि किशन यादव किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: रील बनाना पड़ा भारी, हथियार लहराकर धौंस दिखाने वाले ‘सोशल मीडिया गुंडे’ गिरफ्तार
सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। खून से लथपथ साहिल सोनकर को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल किशन यादव का इलाज जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल से हमले में इस्तेमाल लकड़ी का बटा बरामद किया है और मुख्य आरोपी साहिल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के पीछे ब्लैक में शराब बेचने और रेट बढ़ाने को लेकर हुआ झगड़ा ही मुख्य कारण था।
ये भी पढ़ें:Raipur News: धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे, CM साय ने दी सख्त चेतावनी
फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक मामूली 120 रुपये के झगड़े ने एक युवक की जान ले ली — अब पुलिस के रडार पर अवैध शराब बेचने वाले पूरे गिरोह की तलाश जारी है।