छत्तीसगढ़

Bilaspur News:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल, पुलिस ने 10 घंटे में पकड़ा आरोपी साजिद अहमद

बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और लगातार कई महीनों तक उसका दैहिक व मानसिक शोषण किया।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए महिला से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और लगातार कई महीनों तक उसका दैहिक व मानसिक शोषण किया।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर की सड़कों पर ‘रफ्तार के दीवाने’, देर रात उड़ाई कानून की धज्जियां, वीडियो वायरल

 सोशल मीडिया से शुरू हुआ शोषण का सिलसिला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गांव से पढ़ाई के लिए बिलासपुर में रह रही थी। फरवरी 2025 में उसकी पहचान साजिद अहमद पिता मुस्ताक अहमद (उम्र 25 वर्ष), निवासी जामा मस्जिद के पास मानपुर, थाना सुरजपुर, जिला सुरजपुर से सोशल मीडिया पर हुई।

धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने उसे घूमने के बहाने अपने किराए के घर बुलाया। वहीं पर साजिद ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो गुप्त रूप से मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरवरी से अक्टूबर 2025 तक लगातार युवती का दैहिक व मानसिक शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: ब्लैक में शराब बेचने पर बवाल: 120 की बोतल के 250 मांगे, फिर शुरू हुआ खूनी खेल

 त्वरित कार्रवाई में पुलिस की सफलता

घटना से परेशान युवती ने जब सारी बात अपनी मां को बताई, तो दोनों ने मिलकर थाना सरकण्डा में शिकायत दर्ज कराई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। सिर्फ 10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी साजिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1418/25 धारा 69, 89, 351(2), 115(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: कोंडागांव के आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में 5वीं की छात्रा टाई के फंदे से लटकी मिली, परिजनों ने जांच की उठाई मांग

पुलिस टीम की सराहना

वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी निलेश पांडे और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संपर्क में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *