Bilaspur News:एशिया के सबसे बड़े छठ घाट पर जुटेंगे 60 हजार श्रद्धालु, बिलासपुर में छठ महापर्व के 25 साल पूरे, तोरवा घाट बनेगा आस्था का केंद्र
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बिलासपुर के तोरवा छठ घाट पर रविवार को पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच और भोजपुरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस वर्ष छठ महापर्व अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे अब तक का सबसे भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन बनाने का संकल्प लिया गया है।

BILASPUR NEWS. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बिलासपुर के तोरवा छठ घाट पर रविवार को पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच और भोजपुरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस वर्ष छठ महापर्व अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे अब तक का सबसे भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन बनाने का संकल्प लिया गया है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल, पुलिस ने 10 घंटे में पकड़ा आरोपी साजिद अहमद
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि तोरवा छठ घाट एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है। हर साल यहां देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जो छठ मैया की पूजा कर सूर्य देव को अर्घ्य देंगे।
27 अक्टूबर से शुरू होगा चार दिवसीय पर्व
छठ पूजा की शुरुआत 27 अक्टूबर को ‘नहाए-खाए’ से होगी। इसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य की पूजा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: ब्लैक में शराब बेचने पर बवाल: 120 की बोतल के 250 मांगे, फिर शुरू हुआ खूनी खेल
सुरक्षा से सफाई तक की खास व्यवस्थाएँ
- सुरक्षा: घाट पर पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।
- सफाई और सुविधा: साफ-सफाई, शुद्ध जल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था होगी।
- पार्किंग: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग और खोया-पाया केंद्र बनाया जाएगा।
- खास इंतजाम: वीवीआईपी और वीआईपी गेट्स की अलग व्यवस्था रहेगी।
- सरकारी सहयोग: जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें लगातार निगरानी करेंगी।
पार्किंग की कमी, पर उत्साह बरकरार
समाजसेवी प्रवीण झा ने बताया कि इस बार पार्किंग की जगह थोड़ी कम है, लेकिन समिति ने इसे व्यवस्थित करने की योजना बना ली है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सहयोग और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर की सड़कों पर ‘रफ्तार के दीवाने’, देर रात उड़ाई कानून की धज्जियां, वीडियो वायरल
25 वर्ष पूरे होने पर होगा विशेष आयोजन
प्रवीण झा ने कहा कि इस बार छठ महापर्व के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए आयोजन खास और यादगार होगा। उन्होंने संकेत दिया कि इस मौके पर विशेष कार्यक्रम की योजना तैयार की गई है, जिसे जल्द सार्वजनिक किया जाएगा।
समिति ने सभी सुझावों पर विचार करते हुए संकल्प लिया है कि इस बार का छठ महापर्व बिलासपुर के इतिहास का सबसे भव्य आयोजन होगा।