Bilaspur News: इंसाफ की आस में सड़क पर बैठी मां: नेहरू चौक में बच्चे को गोद में लेकर फूट-फूटकर रोई, बोली– पति और ससुराल वालों ने की जिंदगी दुश्वार
बिलासपुर के नेहरू चौक पर रविवार को एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर बैठ गई और रो-रोकर न्याय की गुहार लगाने लगी। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने वीडियो बनाया, तो किसी ने महिला को ढांढस बंधाने की कोशिश की।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर के नेहरू चौक पर रविवार को एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर बैठ गई और रो-रोकर न्याय की गुहार लगाने लगी। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने वीडियो बनाया, तो किसी ने महिला को ढांढस बंधाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:एशिया के सबसे बड़े छठ घाट पर जुटेंगे 60 हजार श्रद्धालु, बिलासपुर में छठ महापर्व के 25 साल पूरे, तोरवा घाट बनेगा आस्था का केंद्र
महिला की पहचान आकांक्षा सोनवानी के रूप में हुई है। उसने अपने पति रूद्र कुमार सोनवानी और ससुराल पक्ष पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं। आकांक्षा ने कहा कि उसने कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी बेबसी में वह अपने बच्चे के साथ सड़क पर बैठकर इंसाफ मांगने पहुंची।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल, पुलिस ने 10 घंटे में पकड़ा आरोपी साजिद अहमद
सूचना मिलते ही CSP निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत की। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए हिर्री थाना पुलिस को तुरंत जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने महिला को भरोसा दिलाया है कि उसकी शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और उसे न्याय दिलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: ब्लैक में शराब बेचने पर बवाल: 120 की बोतल के 250 मांगे, फिर शुरू हुआ खूनी खेल
महिला को काफ़ी देर तक समझाया गया, तब जाकर वह सड़क से उठी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। एक मां की मजबूरी और बेबसी ने फिर सवाल खड़ा किया है— क्या इंसाफ पाने के लिए अब सड़कों पर बैठना ही आखिरी रास्ता बचा है?