Jashpur News:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पत्थलगांव में मामला दर्ज
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

JASHPUR NEWS. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में वह अपनी दीदी के घर शादी समारोह में गई थी, जहां उसकी मुलाकात गांव के ही युवक अमन लकड़ा से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का वादा कर संबंध बनाए और फिर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी 14 सितंबर 2025 तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब उसने विवाह के लिए दबाव डाला तो युवक ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पत्थलगांव थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी अमन लकड़ा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। इस तरह के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।