Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बनी ईस्ट जोन कबड्डी चैंपियन
डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा (बिलासपुर) में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता।

BILASPUR NEWS. डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा (बिलासपुर) में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता।
ये भी पढ़ें:Jodhpur News: जैसलमेर बस अग्निकांड: जिंदा जले 20 लोगों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग शुरू, एक पोटली में सिर्फ हड्डियां मिलीं
प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों के 44 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। गत वर्ष की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्वालीफाई टीम और खेलो इंडिया में भाग ले चुकी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में एम.जी. काशी विद्यापीठ (उत्तर प्रदेश) को 44–34 अंकों से हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
इस प्रतियोगिता से कुल चार विश्वविद्यालयों ने क्वालीफाई किया — छत्तीसगढ़ से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर तथा बिहार से एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा।
लीग मुकाबलों में बिलासपुर विश्वविद्यालय का प्रदर्शन एकतरफा रहा। पहले मैच में बिलासपुर ने रायपुर को 88-27 से हराया। दूसरे मैच में दरभंगा पर 54-36 से जीत दर्ज की। वहीं फाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने मेजबान सी.वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा को 60-34 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें:Jashpur News:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पत्थलगांव में मामला दर्ज
टीम की स्टार रेडर संजू देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 अंक अर्जित किए। यह अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार है जब टीम ने ईस्ट जोन में चैंपियनशिप जीती है। विश्वविद्यालय की टीम तीसरी बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और दो बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
टीम को एनआईएस कोच दिलकुमार राठौर (खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर) द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रबंधन की जिम्मेदारी डॉ. सुरेश सिंह पवार ने निभाई।
ये भी पढ़ें:Raipur News: पूर्व CM की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया की बेनामी साम्राज्य पर फिर गिरा शिकंजा: 1873% ज्यादा कमाई का खुलासा
समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. तरनीश गौतम एवं खेल संचालक डॉ. प्रमोद तिवारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। कुलपति प्रो. ए.डी.एन. वाजपेई ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. बसंत अंचल, राजेश सिंह शोभाराम टाइगर, डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. सतीश गोयल, डॉ. अजय यादव, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, राकेश तिवारी सहित विश्वविद्यालय के कई क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहे और खिलाड़ियों को बधाई दी।