Korba News:कोरबा में सपना चौधरी के शो में बवाल: डांसर को कमरे में घुसकर दी धमकी, कांग्रेसी निकले आरोपी, BJP ने घेरा कांग्रेस को
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में हुए हंगामे का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। 12 अक्टूबर को जश्न रिजॉर्ट में हुए इस कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।

KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में हुए हंगामे का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। 12 अक्टूबर को जश्न रिजॉर्ट में हुए इस कार्यक्रम में सपना चौधरी के साथ गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी देने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव याचिका पर HC में फैसला सुरक्षित
भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि “कांग्रेस राज में कलाकार भी सुरक्षित नहीं हैं।”
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान भीड़ अधिक होने और हंगामे के चलते सपना चौधरी ने तय समय से पहले शो खत्म कर दिया था। इसके बाद देर रात आरोपी अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल उनके कमरे तक पहुंचे, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि इन लोगों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी का डीवीआर और 10 हजार रुपये भी लूट लिए।
ये भी पढ़ें:Raipur News: छत्तीसगढ़ के सियासी दिग्गजों की एंट्री बिहार चुनाव में, सीएम विष्णु देव साय कल जाएंगे प्रचार यात्रा पर
दूसरी ओर, आरोपी पक्ष के अनिल द्विवेदी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वे सपना चौधरी को सफल कार्यक्रम की बधाई देने पहुंचे थे, तभी रिजॉर्ट कर्मियों ने उन्हें रोका और मारपीट कर उनके गले से पांच तोला सोने की चैन लूट ली।
पुलिस ने दर्ज किए दोनों पक्षों के बयान
एडिशनल एसपी नितीश ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है और अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:मोबाइल चार्जर के तार से भाई की हत्या: सरगुजा में खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, रातभर घर में पड़ा रहा शव
सपना चौधरी ने पुलिस को लिखा पत्र
सपना चौधरी ने भी पुलिस और मीडिया को भेजे पत्र में लिखा है कि अगर मौके पर पुलिस और रिजॉर्ट मालिक करनदीप सिंह मदद नहीं करते, तो उनकी जान जा सकती थी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।