Bilaspur News:अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का शिकंजा : सरकंडा में 1.95 लाख का कबाड़ जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जिले में चोरी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस की मुहिम के तहत सरकंडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ कारोबार पर छापा मारते हुए करीब 1 लाख 95 हजार रुपए मूल्य का कबाड़ जब्त किया है। आरोपी अनिल यादव (25 वर्ष) निवासी बलिहारी चौक, सरकंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

BILASPUR NEWS. जिले में चोरी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने पुलिस की मुहिम के तहत सरकंडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ कारोबार पर छापा मारते हुए करीब 1 लाख 95 हजार रुपए मूल्य का कबाड़ जब्त किया है। आरोपी अनिल यादव (25 वर्ष) निवासी बलिहारी चौक, सरकंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने 26.40 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में चल रहे चोरी और अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंवल ठाकुर कबाड़ी भंडारी प्लॉट, सरकंडा में चोरी का बिजली तार और सिल्वर चादर खरीदकर दूसरे स्थान पर बेचने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और रेड किया। वहां पीकअप वाहन में लोड अवैध कबाड़ बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी अनिल यादव कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने कबाड़ जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 35(1) BNSS / 303 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें:Dongargarh News: डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर विवाद बढ़ा, आदिवासी समाज और ट्रस्ट के बीच टकराव; शहर में बढ़ी सामाजिक संवेदनशीलता
मुख्य बिंदु:
- सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 1.95 लाख रुपए का अवैध कबाड़ जब्त
- आरोपी अनिल यादव गिरफ्तार
- चोरी की मशरूका होने की आशंका
- SP के निर्देश पर अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई