Bilaspur News:अग्रसेन चौक में धू-धू कर जली नई थार: दीपावली बाजार में मचा हड़कंप, चालक फरार
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज हादसा उस वक्त घटित हुआ जब शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र अग्रसेन चौक में चलती हुई एक नई थार कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी और वहां अफरा-तफरी मच गई।

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज हादसा उस वक्त घटित हुआ जब शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र अग्रसेन चौक में चलती हुई एक नई थार कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी और वहां अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार कार सड़क पर आगे बढ़ रही थी कि अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में आग भड़क गई और आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दीपावली की खरीददारी के कारण पहले से ही जाम की स्थिति में रहे अग्रसेन चौक पर इस हादसे ने हालात और भी बिगाड़ दिए।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल यातायात को डायवर्ट कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
अब तक वाहन का नंबर और मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दीपावली बाजार में दहशत का माहौल
अचानक हुई इस घटना ने पूरे बाजार में हड़कंप मचा दिया। खरीदारी करने आए लोगों में डर और अफरातफरी फैल गई। करीब आधे घंटे तक अग्रसेन चौक का चहल-पहल वाला इलाका सन्नाटे में बदल गया। पुलिस ने गाड़ी मालिक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।