छत्तीसगढ़

Janjgir News:महिला के गले में बंधी ईंट, तालाब में मिला शव! हत्या की आशंका से गांव में सनसनी

जांजगीर जिले के पुटपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह एक महिला का शव तालाब में तैरता मिला। हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

JANJGIR NEWS. जांजगीर जिले के पुटपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह एक महिला का शव तालाब में तैरता मिला। हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी, जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है।

सूचना मिलते ही DSP और टीआई मौके पर पहुंचे, वहीं FSL टीम ने भी जांच शुरू की है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मृतका की पहचान सरस्वती राठौर के रूप में हुई है, जो परसों रात से लापता थी। परिजनों ने कल शाम को सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

DDRF टीम ने शव को बाहर निकाला, जहां पुलिस को महिला के गले में ईंट बंधी मिली। प्रथम दृष्टया आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india