News

बिलासपुर हादसा: दिवाली पर खेलते-खेलते 10 साल की बच्ची की आंख में घुसी घंटी, रायपुर रेफर; पटाखों से झुलसे 40 से अधिक लोग.

बिलासपुर में दिवाली के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 10 साल की बच्ची की आंख में पूजा की घंटी घुस गई। वहीं, पटाखों से झुलसने के 40 से अधिक मामले अस्पतालों में दर्ज किए गए।

Bilaspur Accident News: बिलासपुर में दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब मस्तूरी इलाके में खेलते समय 10 साल की एक बच्ची की आंख में घंटी घुस गई। बच्ची पूजा के दौरान घर के आंगन में पटाखे चला रही थी कि अचानक पैर फिसलने से गिर गई और पास में रखी पूजा की घंटी उसकी आंख में जा घुसी। हादसे में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे और सीटी स्कैन किया। जांच में सामने आया कि घंटी की नोक आंख की झिल्ली को पार करते हुए मस्तिष्क तक पहुंच गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

दिवाली पर पटाखों से झुलसे लोग

दूसरी ओर, पूरे शहर में दिवाली के उत्सव के बीच पटाखों से झुलसने की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई। सिम्स अस्पताल में पटाखों से झुलसे 40 से अधिक लोग इलाज के लिए पहुंचे, वहीं कई अन्य लोगों ने निजी अस्पतालों में उपचार कराया। कुछ लोगों के हाथ, चेहरा और आंखें झुलस गईं।

जूना बिलासपुर क्षेत्र में भी पटाखा हादसे में दो बच्चे घायल हुए, जिनकी आंखों में जलते अनार के कण जा गिरे। उनका प्राथमिक इलाज करवाने के बाद परिजनों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने बताया कि अधिकतर हादसे लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से हुए हैं। राहत की बात यह है कि अधिकतर घायल लोगों को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india