छत्तीसगढ़

Narayanpur News: छट्ठी की दावत बनी मातम की वजह: अबूझमाड़ के गोट गांव में पांच घरों में बुझ गए चिराग

अबूझमाड़ के पहाड़ी और घने जंगलों के बीच बसे छोटे से गोट गांव में मंगलवार की शाम खुशियों का माहौल था। एक परिवार में छट्ठी कार्यक्रम रखा गया था। गांव के करीब सभी लोग एक साथ जुटे थे—बच्चे खेल रहे थे, महिलाएं गीत गा रही थीं, और लोग दावत का आनंद ले रहे थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वही खाना कुछ घंटों बाद गांव की पांच जिंदगियां निगल जाएगा।

NARAYANPUR NEWS. अबूझमाड़ के पहाड़ी और घने जंगलों के बीच बसे छोटे से गोट गांव में मंगलवार की शाम खुशियों का माहौल था। एक परिवार में छट्ठी कार्यक्रम रखा गया था। गांव के करीब सभी लोग एक साथ जुटे थे—बच्चे खेल रहे थे, महिलाएं गीत गा रही थीं, और लोग दावत का आनंद ले रहे थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वही खाना कुछ घंटों बाद गांव की पांच जिंदगियां निगल जाएगा।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: बॉक्सिंग रिंग में बना बार-टेबल: स्पोर्ट्स अफसरों ने मनाया बर्थडे, शराब-चिकन परोसे गए मेट पर

रात होते-होते हालात बिगड़ने लगे। कई लोगों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे। देखते ही देखते पूरा गांव एकदम से शोक में डूब गया। 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

नारायणपुर कलेक्टर ने घटना की पुष्टि की है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात है। प्रशासन ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि जहरीलापन कैसे फैला।

गांव के एक बुजुर्ग ने कहा, “सुबह तक बच्चों की हंसी गूंज रही थी, शाम होते-होते सन्नाटा छा गया। किसी ने नहीं सोचा था कि छट्ठी का खाना मौत बन जाएगा।

भैरमगढ़ से मेडिकल टीम को विशेष रूप से भेजा गया, क्योंकि गोट गांव बेहद दुर्गम इलाके में है। एक गंभीर मरीज को हेल्थ सेंटर में भर्ती कर इलाज जारी है। बाकी ग्रामीणों की भी लगातार निगरानी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से कच्चे या बचे हुए भोजन के सेवन से बचने की अपील की है। अधिकारी लगातार गांव में डेरा डाले हुए हैं और हर घर की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:Raipur News:युक्तियुक्तकरण में टालमटोल पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग: स्कूल ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज, दो दिन में कार्रवाई के निर्देश

इस दर्दनाक घटना ने पूरे अबूझमाड़ क्षेत्र को झकझोर दिया है। खुशी के मौके पर हुई यह मौतों की दावत अब ग्रामीणों की यादों में हमेशा एक स्याह धब्बा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india