Bilaspur News: गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में छात्र की लाश मिलने से सनसनी: हॉस्टल से था गायब, छात्र संगठनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बिलासपुर के गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैंपस के तालाब से एक युवक की लाश बरामद हुई। बाद में मृतक की पहचान विवेकानंद हॉस्टल में रह रहे फिजिक्स थर्ड ईयर के छात्र असलम अंसारी के रूप में हुई। छात्र बीते मंगलवार से गायब था, लेकिन हॉस्टल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर के गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैंपस के तालाब से एक युवक की लाश बरामद हुई। बाद में मृतक की पहचान विवेकानंद हॉस्टल में रह रहे फिजिक्स थर्ड ईयर के छात्र असलम अंसारी के रूप में हुई। छात्र बीते मंगलवार से गायब था, लेकिन हॉस्टल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को विश्वविद्यालय कैंपस के तालाब में एक युवक की लाश तैरती मिली थी। पानी में कई दिनों तक रहने के कारण शव की हालत खराब हो चुकी थी। पहले तो पहचान नहीं हो सकी, लेकिन जांच के दौरान विवेकानंद हॉस्टल के छात्र असलम अंसारी के गायब होने की बात सामने आई। परिजनों को बुलाने पर शव की पहचान असलम के रूप में की गई।
अब सवाल यह है कि छात्र तीन दिन तक हॉस्टल से गायब रहा और किसी जिम्मेदार को इसकी जानकारी नहीं हुई। न तो वार्डन ने कोई रिपोर्ट दर्ज कराई, न ही प्रबंधन ने इसकी जांच की। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि एक छात्र की लाश तालाब में पड़ी रही और किसी को भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्या या हादसे की दिशा में जांच की जा रही है। वहीं, छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ABVP ने SSP को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना को लेकर प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्र नेताओं ने कहा कि यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की असंवेदनशीलता का नतीजा है। संगठन ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी हो चुकी हैं लापरवाहियां
गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी सुरक्षा को लेकर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ महीने पहले गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा के लापता होने और दुर्घटनाग्रस्त मिलने की घटना हुई थी। वहीं, कैंपस में कई बार विवाद, मारपीट और नमाज विवाद जैसे मामले भी चर्चा में रहे हैं।
बहरहाल, एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। अब देखना होगा कि इस बार किसी की जिम्मेदारी तय होती है या फिर लापरवाही का सिलसिला यूं ही जारी रहता है।






