Bilaspur News:प्रार्थना सभा के आड़ में लोगों का ब्रेनवॉश: शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी समेत 6 को किया गिरफ्तार
बिलासपुर जिले में एक मकान में प्रेयर मीटिंग (प्रार्थना सभा) के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश और धर्मांतरण की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने पति-पत्नी गोरेलाल टंडन और सहोदरा टंडन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले में एक मकान में प्रेयर मीटिंग (प्रार्थना सभा) के नाम पर लोगों का ब्रेनवॉश और धर्मांतरण की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस ने पति-पत्नी गोरेलाल टंडन और सहोदरा टंडन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां एक निजी मकान में धार्मिक सभा आयोजित की गई थी। आसपास के लोगों को शक हुआ कि सभा के दौरान कुछ लोगों को एक विशेष धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस पर स्थानीय युवक सुमित सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां चल रही गतिविधियों की जांच की।
पुलिस ने मौके से धार्मिक साहित्य, पर्चे और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आयोजनकर्ता पति-पत्नी गोरेलाल टंडन और सहोदरा टंडन पिछले कुछ महीनों से इस तरह की बैठकें कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि क्या यह गतिविधि किसी बड़े नेटवर्क या संगठन से जुड़ी हुई है।






