Sakti News: पैसे नहीं दिए तो कर दी हत्या, शराब के लिए मांगने पर हुआ विवाद
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शराब के लिए पैसे न देने पर दोस्त ही दोस्त के कातिल बन बैठे। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के जमगहन मुक्तिधाम के पास का है, जहां 23 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने महज कुछ दिनों में हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

SAKTI NEWS. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शराब के लिए पैसे न देने पर दोस्त ही दोस्त के कातिल बन बैठे। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के जमगहन मुक्तिधाम के पास का है, जहां 23 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने महज कुछ दिनों में हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मृतक की पहचान दलालपाली निवासी छोटूराम यादव के रूप में हुई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई।
जांच के दौरान दलालपाली के ही धरमु अजगळे और विनोद अजगळे पर शक गहराया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे मृतक छोटूराम से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को दूसरे गांव के मुक्तिधाम के पास फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





