छत्तीसगढ़

Raipur News:छत्तीसगढ़ में कारोबारियों के घर ACB-EOW की रेड रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव में एक साथ छापा

छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कई कारोबारियों और ठेकेदारों के घरों व दफ्तरों पर छापा मारा। यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कई कारोबारियों और ठेकेदारों के घरों व दफ्तरों पर छापा मारा। यह कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (DMF) घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे 10 गाड़ियों के काफिले के साथ ACB-EOW की टीमें तीनों जिलों में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचीं। अधिकारियों ने अचानक दबिश देकर संबंधित लोगों के ठिकानों की तलाशी शुरू की। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति और लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को संदेह है कि DMF फंड से जुड़े ठेकों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और फर्जी बिलिंग की गई थी। इसी सिलसिले में कारोबारी वर्ग के कुछ लोगों के नाम सामने आए थे, जिनके यहां अब कार्रवाई की जा रही है।

जांच टीम दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है और संदिग्ध लेनदेन से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही बरामद दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस छापेमारी के बाद कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। कई अन्य जिलों में भी ACB-EOW की टीमें नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india