छत्तीसगढ़भारत

Delhi upsc aspirant murder case: दिल्ली में UPSC अभ्यर्थी की सनसनीखेज हत्या; अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल से तंग आकर एक्स-गर्लफ्रेंड ने जलाकर मार डाला

दिल्ली के गांधी विहार में रहने वाले UPSC की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्या का मामला सामने आया है। प्रारंभ में इस घटना को हादसा माना गया था, लेकिन जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका अमृता चौहान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। इसका कारण था अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग।

Delhi upsc aspirant murder case: 5 अक्टूबर की देर रात दिल्ली के गांधी विहार क्षेत्र में एक तेज धमाका हुआ। आस-पास के लोगों ने देखा कि एक कमरे में आग लग चुकी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। आग पर काबू पाने के बाद कमरे से एक झुलसा हुआ शव मिला। शुरुआत में पुलिस ने इसे एक साधारण हादसा माना, यह मानते हुए कि शायद एयर कंडीशनर का कंप्रेशर फटने से विस्फोट हुआ।

लेकिन 20 दिन बाद सच्चाई सामने आई, यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या थी। मृतक का नाम था रामकेश मीणा, जो राजस्थान के एक किसान परिवार से था और पिछले सात वर्षों से दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था।

से*स वीडियो और ब्लैकमेलिंग की कहानी

पुलिस जांच में सामने आया कि रामकेश और अमृता चौहान एक साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हुआ कि मई 2024 में अमृता, रामकेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

कुछ ही महीनों में उनके बीच झगड़े बढ़ने लगे और अमृता ने फ्लैट छोड़ दिया। इसी दौरान उसे पता चला कि रामकेश ने उसके निजी और अश्लील फोटो व वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। अमृता ने बार-बार उससे उन्हें डिलीट करने को कहा, लेकिन रामकेश ने इसके बजाय उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

उसने अमृता को धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी, तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। यही ब्लैकमेलिंग बाद में इस भयानक मर्डर का कारण बनी।

हत्या की साजिश

अपमान और भय से परेशान अमृता ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप से संपर्क किया और सबकुछ बताया। सुमित पहले से एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी एजेंट था, इसलिए उसे ब्लास्ट जैसी तकनीकी जानकारी थी।

दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने करीब दो महीने तक रेकी की — कब रामकेश अकेला रहता है, कब सोता है, कौन-कौन आता है, सबकुछ नोट किया। सुमित ने अपने दोस्त संदीप कुमार को भी इस साजिश में शामिल किया।

हत्या की खौफनाक रात

5 अक्टूबर की रात तीनों गांधी विहार के मकान नंबर E-60 पहुंचे, जहां रामकेश रहता था। अमृता ने दरवाजा खोला और सामान्य बातचीत शुरू की। फिर मौका देखकर सुमित और संदीप ने मिलकर रामकेश के हाथ-पैर बांधे और मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला दबा दिया।

रामकेश के मरने के बाद उन्होंने कमरे में घी, शराब और तेल डालकर लाश जलाने की कोशिश की। जब आग नहीं लगी, तो उन्होंने कमरे का गैस सिलेंडर बेड के पास लाकर गैस ऑन की और आग लगा दी। रूम से निकलने से पहले अमृता ने दरवाजे की जाली तोड़ी और बाहर से हाथ डालकर लॉक लगा दिया, ताकि ऐसा लगे कि हादसा एसी ब्लास्ट से हुआ है। कुछ ही मिनटों में तेज धमाका हुआ और कमरा आग की लपटों में घिर गया।

फोरेंसिक की छात्रा बनी हत्यारी

पुलिस जांच में यह सामने आया कि अमृता ने फोरेंसिक साइंस में बीएससी किया है। उसे अच्छी तरह पता था कि अपराध स्थल पर सबूत कैसे मिटाए जाते हैं। उसने हत्या से पहले कई क्राइम वेब सीरीज देखी थीं ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। जिन तरीकों से उसने सबूत मिटाने की कोशिश की, वही पुलिस के लिए सबसे बड़े सुराग बन गए।

पुलिस जांच और खुलासा

6 अक्टूबर की सुबह पुलिस को कॉल मिली कि गांधी विहार में ब्लास्ट हुआ है। मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई। पहले यह हादसा लग रहा था, लेकिन जब फोन और लैपटॉप गायब मिले, तो पुलिस को शक हुआ।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें रात 2:18 बजे एक लड़की और लड़का मास्क पहने टॉप फ्लोर पर जाते और 39 मिनट बाद वापस लौटते दिखे। इस फुटेज ने अमृता की पहचान उजागर कर दी। मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास की थी और घटना के बाद से उसका फोन बंद था। पुलिस ने मुरादाबाद से अमृता, सुमित और संदीप को गिरफ्तार किया। उनके पास से लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, और कुछ कपड़े बरामद हुए।

पांच बड़े सबूत जिन्होंने हत्या साबित की

1. हड्डियों तक जली लाश: शव इतनी बुरी तरह झुलसा था कि हड्डियां तक गल गईं, जिससे स्पष्ट हुआ कि ब्लास्ट के पहले ही मौत हो चुकी थी।

2. कमरे में सिलेंडर: विस्फोट किचन में नहीं, बल्कि कमरे में हुआ — जो सामान्य नहीं था।

3. फोन और लैपटॉप गायब: हादसे में आमतौर पर ये चीजें कमरे में मिल जाती हैं, लेकिन यहां दोनों गायब थे।

4. गेट की टूटी जाली: जाली बाहर से अंदर की ओर मुड़ी थी, यानी दरवाजा बाहर से बंद किया गया था।

5. CCTV फुटेज: अमृता मास्क पहनकर रात में कमरे में दाखिल होती और कुछ देर बाद बाहर निकलती दिखी।

पुलिस का बयान और आगे की जांच

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि मृतक के लैपटॉप से 15 से ज्यादा लड़कियों के फोटोज और वीडियो मिले हैं। हालांकि फिलहाल किसी लड़की ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फोरेंसिक रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि इन वीडियो का हत्या से क्या संबंध है।
पुलिस अभी रामकेश का मोबाइल फोन खोजने की कोशिश कर रही है, जिसे आरोपियों ने नष्ट कर दिया हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india