Bhilai News:पहले प्रेमिका ने बुलाया, फिर भाइयों ने सिर पटक-पटक कर कर दी हत्या — प्रेम प्रसंग में युवक की दर्दनाक मौत
भिलाई के खुर्सीपार स्थित मांझी मोहल्ले में शुक्रवार को एक दर्दनाक प्रेम हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध रखना युवक को इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। युवती के भाइयों ने युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर और दीवार में सिर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी।

BHILAI NEWS. भिलाई के खुर्सीपार स्थित मांझी मोहल्ले में शुक्रवार को एक दर्दनाक प्रेम हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध रखना युवक को इतना भारी पड़ा कि उसकी जान चली गई। युवती के भाइयों ने युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर और दीवार में सिर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी।
मृतक का नाम धीरज सरोज बताया जा रहा है, जो मांझी मोहल्ला निवासी है। जानकारी के अनुसार, धीरज का प्रेम प्रसंग उसके घर के सामने रहने वाली एक युवती से चल रहा था। इस संबंध को लेकर दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था।
शुक्रवार सुबह युवती ने धीरज को अपने घर बुलाया। उसी समय घर में पहले से मौजूद युवती के भाइयों ने धीरज पर हमला कर दिया। उन्होंने उसका सिर दीवार से टकराते हुए बेरहमी से मारपीट की और गला दबाया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और धीरज को सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खुर्सीपार पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
					 
					





 
					