Raighar News:गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करने वाला विजय राजपूत गिरफ्तार
संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से लेकर मरीन ड्राइव तक करीब 100 मीटर तक पैदल मार्च कराया। इस पूरे दौरान शहर में पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही।

RAIGARH NEWS. संत गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से लेकर मरीन ड्राइव तक करीब 100 मीटर तक पैदल मार्च कराया। इस पूरे दौरान शहर में पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही।
आरोपी विजय राजपूत, जो रायगढ़ का निवासी है, घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ सतनामी समाज ने मोर्चा खोल दिया था और एसपी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे उसी स्थान पर लेकर गई, जहां उसने नशे की हालत में वीडियो बनाकर गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
समाज में उबाल, भाटापारा में उग्र प्रदर्शन
रायगढ़ की इस घटना का असर पूरे प्रदेश में दिखा। भाटापारा में सतनामी समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए आरोपी विजय राजपूत और मुंगेली के गौसेवक आदेश सोनी की गिरफ्तारी की मांग की।
लोगों ने कहा कि दोनों ने समाज और गुरु के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी देने की मांग तक कर डाली।
मुख्य मार्ग से थाना परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। बाद में समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
आरोपी को जेल भेजा गया
रायगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
साथ ही, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। धर्म और समाज के प्रतीकों का अपमान अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा





