Raipur News: रायपुर में फिर गूंजी चाकू की चीख: जादू-टोना के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में फिर एक बार चाकूबाजी की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। जादू-टोना के शक में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में फिर एक बार चाकूबाजी की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। जादू-टोना के शक में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला रायपुर जिले के छछानपैरी गांव का है। यहां आरोपी संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर जादू-टोना का शक जताते हुए चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल श्याम कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी संजय नेताम मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राजधानी समेत प्रदेशभर में चाकूबाजी, लूट, हत्या और मारपीट जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपराधियों में कानून का भय कम होता दिख रहा है, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है।
चाकू की धार पर झूलती राजधानी की सुरक्षा पर अब फिर सवाल उठ खड़े हो गए हैं।






