छत्तीसगढ़
इंदिरा सेतु के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव: बिलासपुर में मचा हड़कंप, पहचान नहीं हो पाई देखिए वीडियो
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंदिरा सेतु के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों की नज़र जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंदिरा सेतु के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों की नज़र जब शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव महिला का है या पुरुष का। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय क्षेत्र में आवाजाही रहती है, ऐसे में अचानक शव दिखने पर लोग दहशत में आ गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि शव वहां कैसे पहुंचा।






