Manendragarh News:तालाब में तैरती मिली पति-पत्नी की लाश: दो दिन से थे लापता, बहन से बात को लेकर हुआ था विवाद
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी की लाश तालाब में तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जनकपुर के रहने वाले रामभजन और उसकी पत्नी सीता के रूप में हुई है। दोनों दो दिनों से लापता थे।

MANENDRAGARH NEWS. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी की लाश तालाब में तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जनकपुर के रहने वाले रामभजन और उसकी पत्नी सीता के रूप में हुई है। दोनों दो दिनों से लापता थे।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जनकपुर के बैगापारा स्कूल के पास स्थित तालाब की है। स्थानीय लोगों ने पानी में शव देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जनकपुर पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकलवाया और मर्ग पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रामभजन का अपनी पत्नी सीता की बड़ी बहन से मिलना-जुलना और मोबाइल पर बातचीत होती थी। इसी बात को लेकर एकादशी के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में सीता घर से निकली और तालाब की ओर चली गई। उसे डूबता देख रामभजन बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी डूब गया।
तीन नवंबर की सुबह दोनों की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। आसपास के लोगों में इस घटना के बाद गम और सन्नाटा फैल गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।






