Bilaspur News:14 साल की बालिका ने नदी में कूदकर दी जान, इलाके में मचा हड़कंप

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राजकिशोर नगर की 14 वर्षीय बालिका ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग स्तब्ध रह गए।
जानकारी के अनुसार, मृतका चंदन आवास कॉलोनी की रहने वाली थी। सोमवार की रात को घर अचानक बाहर चली गई थी। फिर रात को उसने नदी में पुल छलांग लगा दी। कुछ देर बाद लोगों ने उसे नदी में कूदते देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। परिजनों ने शव की पहचान 14 वर्षीय बालिका के रूप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बालिका कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी, हालांकि आत्महत्या की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
मासूम की इस मौत से पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग हैरान हैं कि आखिर इतनी कम उम्र में उसने ऐसा कदम क्यों उठाया?






