छत्तीसगढ़

Bilaspur News:शादी का वादा कर बनाए संबंध, फिर दूसरी से कर ली शादी, आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही नहीं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

BILASPUR NEWS. सरकंडा पुलिस ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही नहीं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान पीड़िता की बहन के घर में किराए पर रहता था। इसी पहचान को आधार बनाकर उसने पीड़िता से शादी का वादा किया और 2021 से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने जब शादी के लिए कहा तो आरोपी ने पहले टालमटोल की और फिर दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी के बाद भी उसने पीड़िता को धमकाते हुए प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास तक किया।
आखिरकार पीड़िता ने 5 नवंबर 2025 को मामला दर्ज कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद
ASP राजेन्द्र जायसवाल, CSP निमितेश सिंह और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की टीम ने सिर्फ 6 घंटे में आरोपी गिरधर साहू (29), निवासी चिंगराजपारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india